20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी नहीं धूल उगल रहे हैंडपंप, जल स्तर नीचे जाने से नकारा

- आधा दर्जन से अधिक खराब हालत में

less than 1 minute read
Google source verification
पानी नहीं धूल उगल रहे हैंडपंप, जल स्तर नीचे जाने से नकारा

पानी नहीं धूल उगल रहे हैंडपंप, जल स्तर नीचे जाने से नकारा

रामदेवरा गांव के साथ आसपास क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़े है तो कई जगहों पर जल स्तर नीचे चले जाने से नकारा हो गए है। जिसके कारण इनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व जगह-जगह हैण्डपंप खुदवाए गए थे। उस समय ये हैंडपंप आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे थे। समय के बदलाव के साथ पेयजल परियोजनाओं के विस्तार एवं घर-घर तक नल कनेक्शन हो जाने से उनका उपयोग कम हो गया। केवल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर ही इनका उपयोग हो रहा था। क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे हैंडपंप नकारा पड़े है। गर्मी के मौसम में जो पेयजल का मुख्य स्त्रोत हुआ करते थे, वे अब देखरेख के अभाव में बेकार पड़े है।

खराब पड़े है हैंडपंप

गांव में करीब आधा दर्जन हैंडपंप खराब पड़े है। जिसमें आदर्श स्कूल के पास लगा हैंडपंप टूटकर बिखर चुका है। इसी प्रकार रावणा राजपूत धर्मशाला से पोकरण बाईपास की तरफ जाने वाली सड़क किनारे लगा हैंडपंप वर्षों से खराब पड़ा है। सुलभ कॉम्पलैक्स के पास लगे हैंडपंप का जल स्तर नीचे चले जाने से सूखकर खराब हो गया है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

जल स्तर नीचे, खराब होने पर करवाते है ठीक

कई जगहों पर पानी का जल स्तर नीचे चला गया है, वहां हैंडपंप ठीक नहीं हो सकते। जहां पर जलस्तर ठीक है, वहां हैंडपंप खराब होने पर उसे ठीक करवाया जाता है।

- पराग स्वामी, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग, पोकरण