22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जन्मोत्सव : निकलेगी शोभा यात्रा व सुन्दरकाण्ड पाठ का होगा आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव आज, होंगे विविध आयोजन

2 min read
Google source verification
हनुमान जन्मोत्सव : निकलेगी शोभा यात्रा व सुन्दरकाण्ड पाठ का होगा आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव : निकलेगी शोभा यात्रा व सुन्दरकाण्ड पाठ का होगा आयोजन

जैसलमेर. शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित गजटेड हनुमान मंदिर में गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत रूप से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सुन्दरकांड पाठ का आयोजन होगा। गजटेड हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मन्दिर को आकर्षक लाइटिंग तथा टेंट से सजाया गया है। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में मनमोहक पुष्प शृंगार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में बुधवार प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में आरंभ किया गया अखण्ड रामायण का पाठ गुरुवार को प्रात:काल सम्पूर्ण होगा। अखण्ड रामायण पाठ में रामायण पाठियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का शुभारम्भ गुरुवार प्रात: 9 बजे गड़ीसर चौराहा से आरंभ होने वाली शोभा यात्रा के साथ होगा। सजे-धजे घोड़े, ऊंट, विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां, डीजे व बैण्ड की सुमधुर स्वरलहरियों पर खींया गांव के लोक कलाकारों के मनमोहक डांडिया नृत्य के साथ निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में मंगल कलश धारण किए बालिकाएं तथा जय श्रीराम की ध्वजा हाथ में लिए बालक शोभा यात्रा की शोभा बढ़़ाएंगे। शोभा यात्रा गड़ीसर चौराहा से आरम्भ होकर आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक से हनुमान चौराहा होती हुई मंदिर स्थल पर पहुंचेगी, जहां विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मेहता ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में यज्ञ-हवन तथा सम्पूर्ण दिवस धार्मिक अनुष्ठान होंगे। गजटेड हनुमान मन्दिर के पुजारी पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रसादी वितरण एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। प्रसादी वितरण में आदर्श विद्या मन्दिर एवं सीमा जन कल्याण समिति के स्वयं सेवक सहयोग करेंगे।
करंट बालाजी मंदिर में होंगे कार्यक्रम
इसी तरह वाल्मीकि कॉलोनी स्थित करंट बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर पुजारी मनमोहन ने बताया कि इस अवसर पर पुष्प शृंगार व सजावट की गई है। मंदिर में अखंड रामचरित्र मानस का पाठ किया जाएगा व महाआरती, बागा व महाप्रसादी का भी आयोजन होगा।