
स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर फिर से सख्त हो गए। पारे में उछाल आने से लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। छुट्टी का दिन होने के चलते दोपहर में अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। सडक़ों पर निकले लोग गर्म हवाओं के प्रहार झेलने को विवश रहे। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 42.6 और न्यूनतम 24.4 डिग्री सै. रहा। यह सामान्य से 4.0 डिग्री ज्यादा है। इस तरह से जैसलमेर बाड़मेर के बाद फलोदी के साथ संयुक्त तौर पर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर साबित हुआ। गत शनिवार को यह क्रमश: 40.0 व 25.6 डिग्री रहा था। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार नए सप्ताह में पारा लगातार ऊपर की ओर बढ़ेगा और यह कुछ रोज में 46 डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है। बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए लोग एयरकंडीशनर व कूलर से शीतल हवा ले रहे हैं तो बाजार में पानी की प्रचुरता वाले तरबूज और खरबूजा आदि फलों की बिक्री में तेजी आई हुई है।
Published on:
13 Apr 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
