12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… यंहा अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बीमारियों की आशंका

नोख. गांव में गत कई दिनों से अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो पानी जनित बीमारियां भी पैर पसार रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
... यंहा अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बीमारियों की आशंका

... यंहा अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बीमारियों की आशंका

नोख. गांव में गत कई दिनों से अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो पानी जनित बीमारियां भी पैर पसार रही है। गौरतलब है कि नोख में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेशन नंबर - 2 से पाइप लाइन की ओर से पेयजल आपूर्ति की जाती है, जोकि यहां स्थित गोगासर कुए के एक टैंक में होती है । जहां से गांव में बनी विभिन्न जीएलआर व मेघवालों की ढाणी व गैलाबा को पेयजल आपूर्ति की जाति है। आपूर्ति स्थल पर स्थापित फिल्टर प्लांट के नकारा होने से यहां पर अशुद्ध व दुर्गन्धयुक्त पानी की आपूर्ति हो रही है । इंदिरा गांधी नहर से सीधे आने वाले पानी को आपूर्ति स्थल पर स्टोरेज किए जाने से यह और अधिक बदबूदार हो जाता है, जिसको पाइप लाइन द्वारा नोख के लिए आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में कई बार विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । गौरतलब है कि करीब 7 वर्ष पूर्व नोख को पेयजल के रूप में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने योजना के माध्यम लाखों रुपए खर्च किए थे, लेकिन ग्रामीण आज भी अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर हो रहे हैं। गौरतलब है कि नोख के परंपरागत जल स्रोतों का पानी कुछ पूर्व फ्लोराइड युक्त होने से ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बन गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मीठे पानी के रूप में नहरी पानी की मांग रखी थी जिससे उन्हें मीठा शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नोख के ग्रामीण आज भी अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर है ।