18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार दिखा येलो बिटर्न प्रजाति का बगुला पक्षी

लाठी. भारत-पाक बोर्डर पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर में इस वर्ष पहली बार येलो बिटर्न प्रजाति का बगुला पक्षी नजर आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पहली बार दिखा येलो बिटर्न प्रजाति का बगुला पक्षी

पहली बार दिखा येलो बिटर्न प्रजाति का बगुला पक्षी

लाठी. भारत-पाक बोर्डर पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर में इस वर्ष पहली बार येलो बिटर्न प्रजाति का बगुला पक्षी नजर आया है। जिससे पर्यावरणप्रेमियों में खुशी नजर आ रही है। जैसलमेर के गजरूप सागर तालाब में येलो बिटर्न प्रजाति के बगुले को पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने देखा तथा इसके फोटो अपने कैमरे में कैद किए। हालांकि यह पक्षी राजस्थान के अन्य जिलों में प्राय: दिखता आया है, लेकिन जैसलमेर में यह पक्षी पहली बार दिखा है।
यह है विशेषता
- बगुला प्रजाति का यह पक्षी 36 से 38 सेमी का पीले रंग का पक्षी होता है।
- इसकी गर्दन छोटी और चोंच लम्बी होती है।
- इसका मुख्य भोजन छोटी मछलीयां, कीड़े और उभयचर जीव शामिल होते है।
- इनको जल भराव वाले क्षेत्र, तालाबों में सरकंडों व ऊंची घास में रहना पसंद है और इन्हीं में यह प्रजनन काल में घोंसला भी बनाते हैं।
नजर आ रहे है अच्छे संकेत
पर्यावरण प्रेमी डॉ.दिवेशकुमार सैनी व राधेश्याम पेमाणी के अनुसार जैसलमेर में पर्यावरण के प्रति आम जनता में जागरुकता आई है और इसी का नतीजा है की गत कुछ वर्षों में सर्दियों की शुरुआत होते ही जिले में कई नई प्रजाति के पक्षियों को यहां पहली बार देखा जा रहा है। नई पक्षियों की आवक से पर्यावरणप्रेमियों को भी शोध का नया विषय मिलेगा तथा पर्यावरण के लिए भी यह अच्छा संकेत माना जा रहा है।