3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER DESERT FESTIVAL- मरु महोत्सव में रेगिस्तानी जहाज की दौड़ को पीछे छोड़ेगी अश्व की रफ्तार

जग विख्यात मरू महोत्सव की तैयारियों जोरों पर इस बार मुख्य आकर्षण केन्द्रघुड दौड का शानदार आयोजन होगा 31 जनवरी को लाणेला रिण में

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरू महोत्सव ,2018 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए होने जा रहा है। पर्यटक स्वागक केन्द्र जैसलमेर के उप निदेशक भानुप्रताप ने बताया कि आगामी शुक्रवार 31 जनवरी को प्रात: 9:00 बजे: से दोपहर 1 बजे के बीच मरु मेला समापन समारोह के दौरान लाणेला गांव स्थित रिण में शानदार घुड दौड का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन लिए देश के कोने-कोने से गुजरात, महाराष्ट्र ,पंजाब के साथ अन्य प्रांतों से 200 घोड़ों मंगवाया गया है। इसमें चार प्रकार की घुड़ होगी, जिसमें मादरी चाल, गल्फ रेस, छोटी खेल रेस तथा बड़ी खेल रेस जो 3 किलोमीटर की होगी।
किया निरीक्षण
सोमवार को प्रात: 11 बजे: घुड़ दौड़ की सफलतापूर्वक तैयारियों को लेकर उपनिदेशक पर्यटन भानुप्रताप, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नाथुराम छाबड़ा, सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ ही भवानीसिंह, प्रेमसिंह सिपला आदि ने लाणेला क्षेत्र के रिण में 31 जनवरी को आयोजित होने वाली इस घुड़दौड के बारे में निरीक्षण किया गया।