
Patrika news
जैसलमेर. विश्व विख्यात मरू महोत्सव ,2018 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए होने जा रहा है। पर्यटक स्वागक केन्द्र जैसलमेर के उप निदेशक भानुप्रताप ने बताया कि आगामी शुक्रवार 31 जनवरी को प्रात: 9:00 बजे: से दोपहर 1 बजे के बीच मरु मेला समापन समारोह के दौरान लाणेला गांव स्थित रिण में शानदार घुड दौड का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन लिए देश के कोने-कोने से गुजरात, महाराष्ट्र ,पंजाब के साथ अन्य प्रांतों से 200 घोड़ों मंगवाया गया है। इसमें चार प्रकार की घुड़ होगी, जिसमें मादरी चाल, गल्फ रेस, छोटी खेल रेस तथा बड़ी खेल रेस जो 3 किलोमीटर की होगी।
किया निरीक्षण
सोमवार को प्रात: 11 बजे: घुड़ दौड़ की सफलतापूर्वक तैयारियों को लेकर उपनिदेशक पर्यटन भानुप्रताप, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नाथुराम छाबड़ा, सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ ही भवानीसिंह, प्रेमसिंह सिपला आदि ने लाणेला क्षेत्र के रिण में 31 जनवरी को आयोजित होने वाली इस घुड़दौड के बारे में निरीक्षण किया गया।
Published on:
23 Jan 2018 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
