
एक चिकित्सक के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था
लाठी. गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्थाएं केवल एक चिकित्सक के भरोसे ही चल रही है। जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। गांव के राजकीय अस्पताल में तीन चिकित्सक कार्यरत है। इसमें दो चिकित्साधिकारी व एक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी है। चिकित्सक डॉ.महेशकुमार गत एक माह से अस्पताल नहीं आ रहे है। ऐसे में अस्पताल में एलोपैथिक पद्धति से उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है। इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढऩे लगी और अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में एक चिकित्सक के लिए उनका उपचार करना, अस्पताल की कागजी कार्रवाई निपटाने सहित अन्य कार्यों को लेकर परेशानी हो रही है। साथ ही मरीजों को भी समय पर उपचार नहीं मिल रहा है।
बिना अवकाश लिए छुट्टी पर
23 अगस्त को जयपुर में आयोजित हुए युवा मोर्चा कार्यक्रम में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद वे बिना अवकाश के ही छुट्टी पर चल रहे है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
- डॉ.विशेष थानवी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाठी
रिलीव हुए या नहीं, जानकारी नहीं
चिकित्सक की जयपुर में युवा मोर्चा कार्यक्रम में ड्यूटी लगाइ गई थी। इसके बाद वहां से रिलीव हुए या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
- डॉ.बीएल बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर
Published on:
24 Sept 2023 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
