scriptहौसला हो बुलंद तो मुश्किल नहीं डगर …. भावना ने 99.67 तो स्नेहा ने 98.17 अंक किए हासिल | If you have high spirits then the path is not difficult.... Bhawna scored 99.67 marks and Sneha scored 98.17 marks | Patrika News
जैसलमेर

हौसला हो बुलंद तो मुश्किल नहीं डगर …. भावना ने 99.67 तो स्नेहा ने 98.17 अंक किए हासिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का परिणाम बुधवार को जारी किया गया।

जैसलमेरMay 28, 2025 / 08:39 pm

Deepak Vyas

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। परिणाम में फलसूंड गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने 99.67 अंक हासिल कर प्रदेश में नाम रोशन किया है। राउमावि फलसूंड की छात्रा कजोई निवासी भावना पुत्री पेंपाराम सुथार को 600 में से 598 अंक प्राप्त हुए है। भावना सुथार ने पत्रिका के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह कजोई गांव में निवास करती है और गांव में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं होने के कारण फलसूंड स्थित विद्यालय में अध्ययन के लिए जाती है। जिसकी घर से दूरी करीब 7 किलोमीटर है। उसके पिता महाराष्ट्र में फर्नीचर का कार्य करते है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को देते हुए प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई है। बुधवार अपराह्न 4 बजे परिणाम घोषित होते ही ग्रामीणों का उसके घर पर बधाई देने के लिए तांता लग गया। विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ उसका साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

दूसरे स्थान पर रही पालीवाल

क्षेत्र के लवां गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्नेहा पुत्री संतोषकुमार पालीवाल ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उसे 600 में से 589 अंक मिले है। पालीवाल ने पत्रिका से बातचीत करते हुए वह प्रतिदिन 15-16 घंटे अध्ययन करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, गुरुजनों को देते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई है। बुधवार शाम परिणाम घोषित होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उसका घर पर पहुंचकर स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही मुंह मीठा करवाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Hindi News / Jaisalmer / हौसला हो बुलंद तो मुश्किल नहीं डगर …. भावना ने 99.67 तो स्नेहा ने 98.17 अंक किए हासिल

ट्रेंडिंग वीडियो