दूसरे स्थान पर रही पालीवाल
क्षेत्र के लवां गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्नेहा पुत्री संतोषकुमार पालीवाल ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उसे 600 में से 589 अंक मिले है। पालीवाल ने पत्रिका से बातचीत करते हुए वह प्रतिदिन 15-16 घंटे अध्ययन करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, गुरुजनों को देते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई है। बुधवार शाम परिणाम घोषित होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उसका घर पर पहुंचकर स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही मुंह मीठा करवाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।