17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार बनाना है तो जाओ रामदेवरा, पोकरण में केन्द्र ही नहीं

पोकरण कस्बे में आधार कार्ड बनाने के लिए केन्द्र नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके लिए उन्हें रामदेवरा या अन्यत्र जाना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
jsm news

पोकरण कस्बे में आधार कार्ड बनाने के लिए केन्द्र नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके लिए उन्हें रामदेवरा या अन्यत्र जाना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से प्रत्येक व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड बनाए जाते है। 5 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता के आधार पर बिना फिंगरप्रिंट आधार कार्ड बनते है और 5 वर्ष से अधिक उम्र होने पर उनके फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतलियों आदि की जानकारियों के साथ उन्हें अपडेट किया जाता है। पूर्व में सभी ई-मित्रों केन्द्रों को आधार कार्ड के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन देश भर में अनियमितताओं की शिकायत के बाद प्रत्येक गांव, कस्बे व शहर में कुछ को ही आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया जाता है। कस्बे में पूर्व में एक ई-मित्र संचालक को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत कर उसे भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय परिसर में केन्द्र शुरू करवाया गया था। दो-तीन माह पूर्व संचालक की ओर से अधिक राशि वसूल करने सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायत के बाद जयपुर से आई टीम की ओर से जांच की गई। जिसके बाद उस ई-मित्र संचालक को आधार कार्ड बनाने के कार्य से हटा दिया गया, लेकिन अभी तक किसी नए संचालक को अधिकृत नहीं किया गया है।

आमजन को परेशानी

कस्बे में आधार कार्ड के लिए किसी भी ई-मित्र संचालक को अधिकृत नहीं किए जाने के कारण नए आधार कार्ड बनाने के साथ सुधार व जानकारियां अपडेट करवाने का कार्य भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। छोटे बच्चों के नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है और 5 वर्ष से अधिक उम्र के किसी के भी आधार कार्ड अपडेट भी नहीं हो रहे है। ऐसे में जरुरतमंदों को रामदेवरा अथवा अन्यत्र जाकर आधार कार्ड बनवाना या सुधार करवाना पड़ रहा है।

हो रही परेशानी

पोकरण में आधार कार्ड न तो बन रहे है, न ही अपडेट हो रहे है। जिससे परेशानी हो रही है। प्रशासन को शीघ्र नए व्यक्ति को अधिकृत कर आधार कार्ड का कार्य शुरू करना चाहिए।

  • मोतीलाल गोयल, पोकरणरामदेवरा जाना मजबूरीपोकरण में आधार कार्ड नहीं बनने व अपडेट नहीं हो रहे है। जिस पर रामदेवरा जाना मजबूरी है। रामदेवरा में भी एक ही केन्द्र होने के कारण लंबी लाइनें लगी रहती है। ऐसे में परेशानी हो रही है।
  • रुघनाथसिंह चौहान, पोकरणकिया गया है सूचितसूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जैसलमेर की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए केन्द्र अधिकृत किया जाता है। विभाग को लिखा गया है। शीघ्र ही कार्रवाई कर केन्द्र शुरू करवाया जाएगा।
  • प्रभजोतसिंह गिल, उपखंड अधिकारी, पोकरण