21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध क्लिनिक को किया सील, झोलाछाप को किया गिरफ्तार

भणियाणा क्षेत्र के पदरोड़ा गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध क्लिनिक को सील किया और एक झोलाछाप को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भणियाणा क्षेत्र के पदरोड़ा गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध क्लिनिक को सील किया और एक झोलाछाप को गिरफ्तार किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेन्द्रकुमार पालीवाल ने बताया कि जिले भर में ऐसे अवैध क्लिनिक एवं झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के साथ पदरोड़ा गांव में दबिश देकर जांच की। उन्होंने बताया कि यहां झोलाछाप चिकित्सक व अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर भणियाणा उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, चिकित्साधिकारी डॉ.अरुणकुमार शर्मा, नर्सिंग अधिकारी मदनगोपाल, दिनेश, हीरालाल की टीम के साथ दबिश दी गई। यहां निरीक्षण के दौरान बाड़मेर के केसूम्बला भाटियान निवासी सालमखां अवैध रूप से मरीजों का उपचार करता हुआ पाया गया। पूछताछ करने पर उसने चिकित्सकीय कार्य करने संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया। टीम ने यहां अवैध रूप से उपचार में उपयोग लिए जा रहे उपकरणों व अन्य सामग्री को जब्त किया। साथ ही यहां उपस्थित मरीजों के बयान लेकर दर्ज किए। सीएमएचओ डॉ.पालीवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओ रसे अवैध रूप से मरीजों का उपचार कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार भणियाणा में संचालित बाबा रामदेव रोग निदान केन्द्र को भी नोटिस जारी कर 3 दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने और क्लीनिकल एक्ट में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गए।