29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: तूफानी रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बस इतनी देर में होने वाली है भारी बारिश, अलर्ट जारी

विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बांसवाड़ा और जैसलमेर जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_1.jpg

जैसलमेर। मौसम विभाग ने रविवार को भी 11 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बांसवाड़ा और जैसलमेर जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।

यह भी पढ़ें- जनता को 1100 करोड़ रुपए का तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए आपको होगा कितना फायदा

वहीं नोख गांव में तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। शनिवार को दिनभर गर्मी के उमस के कारण आमजन के बेहाल हुआ। शाम 6 बजे बाद आसमान में काले घटाटोप बादल छा गए और करीब सवा 7 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया। साथ ही बारिश से तापमान में हुई गिरावट के कारण गर्मी से त्रस्त लोगों को भी राहत मिली।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी

वहीं पोकरण की बात करें तो क्षेत्र में गर्मी व उमस का दौर लगातार जारी है। साथ ही आसमान में बादलों का भी पहरा जमा हुआ है। कस्बे में शनिवार को दिन चढऩे के साथ आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। 9 बजे बाद तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद बादलों की आवाजाही से मौसम धूप छांव का हो गया। भीषण गर्मी व उमस का दौर देर शाम तक भी जारी रहने से आमजन का बेहाल हुआ। हालांकि बादलों की आवाजाही व तेज हवा का दौर भी देर शाम तक जारी रहा, लेकिन गर्मी व उमस के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।