जैसलमेर. पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में चिकित्सा संबंधी समस्याएं किसी से छिपी नहीं है, चाहे चिकित्सक-चिकित्साकर्मियों की कमी हो या साधन-संसाधनों का टोटा। बावजूद इसके यहां ग्रामीण क्षेत्रों में बने पीएचसी व सीएचसी में पर्याप्त संख्या में पंखे, कूलर व एसी की व्यवस्था है। कुछ में भामाशाहों तो कुछ में निजी कंपनियों के सहयोग से इनकी व्यवस्था कराई गई है। कुछ में जनसहयोग से इनका प्रबंध किया गया है।