13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरण में छोटी तीज के मेले में उमड़ी भीड़

पोकरण कस्बे में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के मौके पर ऐतिहासिक सालमसागर तालाब पर मेले का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

पोकरण कस्बे में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के मौके पर ऐतिहासिक सालमसागर तालाब पर मेले का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से श्रावण व भादवा माह में कस्बे में पांच बड़े मेले लगते है। मेले को लेकर महिलाओं व युवतियों के साथ कस्बे के बाशिंदों में उत्साह नजर आया। श्रावण माह की छोटी तीज के मौके पर सालमसागर तालाब पर आयोजित हुए मेले में महिलाओं व बालिकाओं ने सजधज कर भाग लिया। मेले में मिठाई, नमकीन, खिलौनों आदि की दुकानें भी लगाई गई और लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले के मौके पर तालाब पर भीड़ उमड़ पड़ी। दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश और बुधवार को दिनभर आसमान में बादलों का पहरा रहने से मौसम भी सुहावना बना रहा। साथ ही तालाब भी बारिश के पानी से लबालब है। शाम छह बजे बाद महिलाओं व युवतियों के साथ बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और मेले में भ्रमण कर खरीदारी की। इस दौरान यहां लगी मिष्ठान, नमकीन आदि की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई।

सुधलाई पर मेला आज

परंपरागत मेलों की शृंखला में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भी मेला आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत गुरुवार को कस्बे के सूधलाई तालाब पर मेला लगेगा। इस मेले में भी सैकड़ों स्त्री, पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।