22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारे पानी के अभाव में काल का ग्रास बन रहे पशु

ग्राम पंचायत चांधन के रुगेरी गांव में चारे पानी के अभाव में मवेशी काल के ग्रास हो रहे है। आए दिन गांव में पानी के अभाव में कुण्ड के पास गायों की मौत हो रही है।

2 min read
Google source verification
jaisalmer news

jaisalmer news

लाठी. ग्राम पंचायत चांधन के रुगेरी गांव में चारे पानी के अभाव में मवेशी काल के ग्रास हो रहे है। आए दिन गांव में पानी के अभाव में कुण्ड के पास गायों की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को भी गांव में कुण्ड के पास गायों के कुछ शव मिले तथा आठ गाय प्यास के चलते अचेत अवस्था में मिली। जेठा निवासी भूरसिंह की सूचना पर जगदम्बा सेवा समिति की गौशाला के व्यवस्थापक पप्पुसिंह, कंवराजसिंह, जोगराजसिंह, छतरसिंह मौके पर पहुंचे तथा गायों को गौशाला लेकर आए। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

नोडल केन्द्र से प्राप्त करें पुस्तकें
जैसलमेर. कक्षा 1 से 12 की शेष रही निशुल्क पाठ्य पुस्तकें अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोडल केन्द्र को प्राप्त हो चुकी है। प्रधानाचार्य नवलकिशोर गोयल ने बताया कि जैसलमेर ब्लॉक के समस्त राजकीय माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक के संस्था प्रधान कक्षा 1 से 12 की वे पुस्तक जो प्रथम चरण वितरण में प्राप्त नही हुई थी, वे पुस्तकें अब विद्यालय में उपलब्ध हो चुकी है। पुस्तकें प्रभारी गुमानसिंह भाटी से प्राप्त की जा सकेंगी।

स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी आज
जैसलमेर. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सुबह 11 बजे चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से हनुमान चौराहा पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. बीएल बुनकर ने दी।

साक्षरता प्रेरकों का मानदेय जारी
जैसलमेर. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कार्यरत प्रेरकों के बकाया मानदेय का आवंटन निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्नोई ने बताया कि साक्षरता प्रेरकों के बकाया मानदेय में से माह अक्टूबर से दिसम्बर तक के मानदेय का आवंटन जिला कार्यालय को किया जाकर प्रेरकों की वास्तविक देयता अनुसार भुगतान किया जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साक्षरता अधिकारी ने प्रेरकों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए विकास अधिकारियों को साक्षरता कार्य के लिए ग्राम पंचायतों में कार्यरत साक्षरता प्रेरकों के वर्णित अवधि के बकाया मानदेय की सूचना ग्राम सेवक से प्रमाणित करवाते हुए जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा है।