स्वर्णनगरी में पिछले दिनों झुलसाने वाली प्रचंड गर्मी के थपेड़ों से राहत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। आकाश में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर बाद आई वर्षा से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं। दूसरी तरफ अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी आ गई और यह 33.8 डिग्री तक लुढक़ गया। जो एक दिन पहले 38.7 और उससे पहले शुक्रवार को 46.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड हुआ था। इस तरह से देखा जाए तो दो दिनों में ही अधिकतम तापमान में 13.1 डिग्री की कमी आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 29.9 डिग्री दर्ज किया गया। शहर में सुबह से आकाश में बादल छाए हुए रहे। जिससे सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। पश्चिमी हवाओं से वातावरण भी काफी हद तक शीतल रहा। दोपहर बाद बूंदाबांदी की झड़ी लग गई। पसीने में तरतबर हो रहे लोगों ने आसमान से बरसी इस नेमत का दिल खोल कर स्वागत किया। दो दिन से मौसम में आए नाटकीय बदलाव से झुलसाने वाली गर्मी का दौर फिलहाल निपट गया है। रविवार को छुट्टी के दिन मौसम के खुशगवार रहने से स्थानीय बाशिंदों ने बड़ी संख्या में गोठ व पिकनिक का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने आसपास के कृषि फार्मों से लेकर होटलों में अपने परिवार व मित्रों के साथ वक्त गुजारा। होटलों व रिसोट्र्स में बने स्विमिंग पुल में नहाने के प्रति शहरवासियों में खासा क्रेज देखा जा रहा है।
Published on:
15 Jun 2025 07:42 pm