
जैसलमेर. क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की मौजूदगी में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में कोरोना के फैलाव तथा रोगियों को समय पर पूर्ण उपचार प्रदान करने में अस्पताल प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा किया। पीएमओ कक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर जिला अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा वेंटिलेटर होने के बावजूद उनका इस्तेमाल करते हुए आइसीयू शुरू नहीं करवाए जाने पर रोष जताया। इसी तरह से उन्होंने अस्पताल में इन दिनों प्रत्येक मृतक के शव को पीपीइ किट में पैक कर सौंपे जाने, कोविड वार्ड में किसी भी मृतक के शव को तुरंत बेड से हटवाने और शहर के निजी चिकित्सालयों को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जरूरी मंजूरी के साथ ऑक्सीजन आदि संसाधन मुहैया करवाने की जरूरत पर जोर दिया। पीएमओ कक्ष में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के साथ अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सुशील व्यास, आईदानसिंह भाटी, कंवराजसिंह चौहान, सवाईसिंह गोगली, अरुण पुरोहित, नरेंद्रसिंह बैरसियाला आदि ने खुलकर मरीजों का पक्ष उपस्थित अधिकारियों के सामने रखा। केंद्रीय मंत्री के सामने पीएमओ डॉ. जेआर पंवार ने भरोसा दिलाया कि तीन दिन में अस्पताल का आइसीयू शुरू कर दिया जाएगा।
रोगियों के लिए स्कूल में कोविड सेंटर निरर्थक
इस अवसर पर मंत्री कैलाश चौधरी ने उपस्थित जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव व चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सागरमल गोपा राउमावि में प्रशासन की तरफ से शुरू करवाया गया कोविड सेंटर कोरोना संक्रमितों के लिए उपयोगी नहीं हो सकता क्योंकि वहां शौचालय की व्यवस्था कमरों में नहीं है। चौधरी ने कहा कि वे स्वयं पिछले साल कोरोना से ग्रस्त रह चुके हैं और किसी गंभीर रोगी के लिए उठ कर स्कूल में रखे चल शौचालय में जाना संभव नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती रोगियों का ऑक्सीजन लेवल जब तक दो तीन दिन तक बिना सिलेंडर 93-94 नहीं हो, उन्हें हटाया नहीं जाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में व्याप्त छोटी-बड़ी सभी समस्याओं की तरफ मंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया। जिनमें सभी को एम्बुलेंस सेवा सुलभ करवाने, ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी कार्मिकों को लगवाने, कोरोना की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द दिलवाने की मांगें प्रमुख थी।
Published on:
13 May 2021 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
