
Patrika news
आपदा प्रबंधन की बेहतरीन ढंग से पूर्व तैयारियों करने के निर्देश
जैसलमेर. अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने आगामी मानसून 2018 में संभावित बाढ़ एवं आपदा को ध्यान में रखते हुए उसके बचाव एवं उपायों के संबंध में सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अभी से ही आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी करने को कहा है। उन्होंने आपदा प्रबंधन कार्य योजना को अपडेट कर पूरी सूचना तैयार रखने की भी बात कही है। उन्होंने जिले में पूर्व मेंं संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए वहां बाढ़-बचाव के संबंध में किये जाने वाले उपायों की चर्चा की और कहा कि अधिकारियों को बाढ़ बचाव के लिए संसाधनों सहित तैयार रहना है। उन्होंने सबंधित विभागों को 15 जून से पूर्व ही बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसको रांउड दी क्लॉक संचालित करने के लिए कहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को बाढ़ या जल भराव की संभावना में प्रत्येेक जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना कराने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए और उपलब्ध वायरलेस सेटों को कार्यशील रखने तथा पर्याप्त नावों, बोट, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों एवं टॉर्चो, पम्प सेट एवं अन्य बचाव सामग्री के उपकरण सही हालात में उपलब्ध रखने को कहा है।
Published on:
20 May 2018 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
