
Patrika news
जैसलमेर. जिला मुख्यालय पर सर्व शिक्षा अभियान ब्लॉक जैसलमेर के अधीन स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में संचालित किए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने औचक निरीक्षण किया। शिविर प्रभारी एवं पीईईओ छत्रैल हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती जोरवाल ने प्रात: 10.30 बजे मॉडल स्कूल में ब्लॉक जैसलमेर की ओर से संचालित किए जा रहे आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में पहुंची। उन्होंने वहां संचालित की जा रही चार कक्षाओं का सघन निरीक्षण किया। जिला कलक्टर जोरवाल ने कक्षा में अध्ययन करवा रहे केआरपी से मॉडयूल संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिसर में संचालित की जा चारों कक्षाओं में अध्ययन कर रहे संभागियों से शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित किए जा रहे इन प्रशिक्षण शिविरों में मन लगाकर अध्ययन करें। जिला कलक्टर जोरवाल के निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कानसिंह भाटी, शिविर व्यवस्थापक संतोष कुमार व्यास, सवाईसिंह भाटी, गौतम व्यास, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मॉडल स्कूल के देउराम आदि उपस्थित थे।
प्रथम चरण के आवासीय शिविर संपन्न
शिविर के प्रथम चरण का समापन शनिवार को सायं को ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ब्लॉक जैसलमेर उम्मेदसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एबीईईओ पंचायत समिति जैसलमेर बंसत कुमार छंगाणी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता पीईईओ छत्रैल एवं शिविर प्रभारी हरिवल्लभ बोहरा ने की। इस अवसर पर शिविर व्यवस्थापक संतोष कुमार व्यास, सवाईसिंह भाटी केआरपी ताराचंद शर्मा, आम्बसिंह, जेठूसिंह, राजेश भाटिया, सरिता सिंह, अमजद खान आदि उपस्थित थे।
शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग
रामदेवरा. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जोधपुर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सुपुर्द किया तथा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपाराम रलिया, जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो, संभाग संगठन मंत्री नरेश सोलंकी, उपशाखा अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, मोहनसिंह भाटी, श्यामसिंह सजाड़ा, कंवरसिंह राठौड़, चंद्रवीरसिंह सोढा सहित पदाधिकारियों ने उपनिदेशक से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सुपुर्द कर रिक्त पदों में रही विसंगतियों को दूर करने, पात्तेय वेतन में कार्यरत प्रधानाध्यापक की पदोन्नति को यथावत रखने, स्थानांतरण संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
Published on:
27 May 2018 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
