26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में विद्युत लाइन ने भडक़ा दिया दावानल, फिर जो हुआ…

विद्युत लाइन टूटकर गिरी, बाड़ में लगी आग

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

मदासर (पोकरण). गांव के दो एनएलडी चक में विद्युत लाइन टूटकर गिर जाने से एक काश्तकार के खेत की बाड़ जल गई, जबकि आसपास क्षेत्र के काश्तकारों की सावधानी से बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार करीब डेढ बजे इन्दिरा गांधी नहर के चक संख्या दो एनएलडी पर स्थित ओमप्रकाश पुत्र लाधूराम के खेत की बाड़ पर पास ही निकल रही 11 केवी की विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे कांटों की बाड़ में आग लग गई। ग्रामीणों ने डिस्कॉम कर्मचारियों से संपर्क किया, लेकिन समय पर संपर्क नहीं हो पाने के कारण खासी बाड़ जल गई। किसान प्रेमाराम, रमेशकुमार, कैलाशचंद्र आदि ने सावधानी से बाड़ को दो भागों में बांटकर आग को आगे बढने से रोका तथा किसानों को विद्युत तारों से दूर रहने की हिदायत दी। करीब साढे चार बजे डिस्कॉम कर्मचारियों से संपर्क होने पर उनकी ओर से विद्युत आपूर्ति बंद की गई। तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि विद्युत तारें टूटने से पूर्व में भी कई बार आग लगने से हादसे हो चुके है। बावजूद इसके डिस्कॉम की ओर से ढीली तारों को कसने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।