
सीमाजन कल्याण समिति के शक्तिपूजन कार्यक्रमों का आगाज
जैसलमेर. सीमाजन कल्याण समिति की जैसलमेर तहसील की ओर से आयोजित शक्ति पूजन कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार को दामोदरा, दूजासर, सलखा और कनोई में परपंरागत शस्त्रों का पूजन किया गया। इससे पहले साधकों को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि सनातन परम्परा में शस्त्रों का पूजन और महत्व रहा है। हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में शस्त्र है। ये इस बात का परिचायक है कि शस्त्रों का आदिकाल से हमारे समाज में महत्व रहा है। नवरात्र के ये नौ दिवस हमारी शक्ति की उपासना के दिवस है, इन दिनों में समाज के सभी नागरिक अपने अपने घरों में शस्त्रों की साफ-सफाई करें और पूजा करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले नागरिक सतर्क और जागरुक रहे। सीमा एवं आंतकरक सुरक्षा के साथ गौधन की रक्षा हमारा परम कर्तव्य है, लेकिन समाज छोटी.छोटी बात में सरकार और शासन पर निर्भर रहने लग गया है। ये सुरक्षित राष्ट्र और समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है समाज को आत्म सुरक्षित बनना पड़ेगा। कार्यक्रमों में जिला मंत्री भूरसिंह बीदा, फतेहसिंह, दलपतसिंह सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Published on:
10 Oct 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
