
वर्षों से बारिश के दौरान पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर बहने और आवागमन बाधित होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया पुलिए का कार्य गत दो वर्ष से अधूरा पड़ा है। साथ ही गत वर्ष बारिश ने पुलिए को ओर ज्यादा क्षतिग्रस्त कर दिया है। यहां सडक़ का निर्माण नहीं करवाए जाने के कारण हादसे का भय बना हुआ है। कस्बे में सबसे बड़ी तोलाबेरा नदी स्थित है, जो मदरसे के पास से रामदेव कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड, डिस्कॉम कार्यालय व गुरुद्वारे के पास से, भवानीपुरा के पीछे से व्यास कॉलोनी, सुंदरनगर कॉलोनी होते हुए पोकरण रिण तक जाती है। कस्बे व आसपास क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान उत्तर की तरफ पहाड़ी से पानी इस तोलाबेरा नदी में आता है। साथ ही गली मोहल्लों व कस्बे के मदरसे के आसपास की गलियों से पानी इस नदी में जाता है। कस्बे के डिस्कॉम कार्यालय के पास सडक़ के नीचे पाइप लगाए गए है, ताकि नदी का पानी एवं आसपास मोहल्लों से आने वाले गंदगी, कचरा आदि भी पाइप से होकर आगे जा सके। कई बार तेज बारिश के दौरान नदी का पानी उफान पर होने की स्थिति में पाइप एवं सडक़ के ऊपर तक आ जाता था। इसी को लेकर यहां पुलिए का निर्माण शुरू किया गया था।
तोलाबेरा नदी के पास ही डिस्कॉम कार्यालय भी स्थित है। जब तोलाबेरा नदी अपने पूरे वेग के साथ चलती है, तब पानी पुलिए के ऊपर से निकलने लगता है और तेज गति के साथ चलने के कारण सडक़ के ऊपर से पानी डिस्कॉम कार्यालय में भी घुस जाता था। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास निवास कर रहे लोगों का कस्बे से संपर्क कट जाता है, जिससे आमजन को परेशानी से रुबरू होना पड़ रहा है। यहां पुलिए का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था। गत वर्ष तेज बारिश हुई और कस्बे के कुछ तालाब ओवरफ्लो हो जाने से यहां पानी पुलिए के ऊपर से होकर डिस्कॉम कार्यालय में घुस गया था। यही नहीं पुलिए को भी जर्जर कर दिया।
हालात यह है कि यहां गहरे गड्ढ़े हो गए है। साथ ही कीचड़ भी जमा रहता है। जिसके कारण रात के समय पर्याप्त रोशनी के अभाव में गड्ढ़े नजर नहीं आते है। ऐसे में यहां किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसी प्रकार गत वर्ष बारिश के दौरान पुलिए की दीवार भी ढह जाने के कारण किसी वाहन के पलट जाने अथवा व्यक्ति या पशु के गिर जाने का खतरा बना हुआ है। रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा, आबकारी विभाग, डेयरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डाक बंगला, डिस्कॉम कार्यालय, पशु चिकित्सालय भी इसी मार्ग पर स्थित है। रामदेव कॉलोनी व रेलवे कॉलोनी के वाशिंदे भी इसी मार्ग से आवागमन करते है। जिसके कारण दिन-रात यहां राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है, जिन्हें परेशानी हो रही है।
पुलिए का निर्माण कर सडक़ का निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। पुलिया भी गत वर्ष बारिश में ज्यादा टूट गया है। जिससे गिरने या हादसा हो जाने का खतरा बना हुआ है। जबकि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
Published on:
19 Mar 2025 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
