
जैसलमेर में होगा भारतीय वायु सेना का युद्धाभ्यास ‘एक्सरसाइज वायु शक्ति-2019’
जैसलमेर. भारतीय वायु सेना की ओर से 16 फरवरी 2019 को प्रस्तावित ‘एक्सरसाइज वायु शक्ति-2019’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए प्रथम बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गए है, उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा, डिप्टी केडो गुरप्रीत अटवाल, सुरक्षा अधिकारी एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर गीत त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर को डिप्टी केडो गुरप्रीत अटवाल ने ‘एक्सरसाइज वायु शक्ति-2019’ के संबंध में की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वीआइपी के लिए आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाइट की सुचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था के साथ ही अन्य जो व्यवस्थाएं की जानी है, उसके बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक़ के दोनों तरफ सफाई व्यवस्था करा दें वहीं जहां भी सडक सही करनी है उसको समय पर सही करवा दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं जहां पर पानी के टैंकर भरे जाएंगे वहां पर हाईडेंट लगाने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने विद्युत निगम के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा दें। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने एयरफोर्स की मांग के अनुरुप संचार के उपकरण समय पर लगवाने की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।
Published on:
22 Jan 2019 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
