
सजी रंगोलियां, भगवा पताका के साथ निकाली प्रभात फेरी और गूंजा जयघोष
भारत विकास परिषद् शाखा जैसलमेर द्वारा भारतीय नववर्ष का शुभारम्भ धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर किले की प्रथम प्रोल के बाहर शहर के हृदय स्थली गोपा चौक में शाखा की ओर से नव संवत्सर का आयोजन किया गया। नवसंवत्सर प्रकल्प प्रभारी राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि भारतीय नववर्ष के शुभअवसर पर शाखा के सदस्यों की ओर से पारम्परिक वेषभूषा में आने जाने वाले समस्त राहगीरों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शाखा सदस्य लोकेश श्रीमाली ने भारतीय विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भारतीय नव संवत्सर 2081 के पावन अवसर पर सभी का स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष तेजवानी ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी। आगंतुकों का गुलाब की पंखुडियों से स्वागत किया गया। संगठन सचिव विजय बल्लाणी के नेतृत्व में सभी सदस्यों तथा उपस्थित जनसमूह ने मतदान महादान की शपथ ली। नव संवत्सर प्रभारी ने बताया कि भारतीय नववर्ष 2081 के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शाखा के सलाहकार भंवरलाल बल्लाणी ने आभार जताया। इसी तरह नव संवत्सर पर्व के उपलक्ष्य में जिले भर में विविध आयोजन हुए। जगह-जगह रंगोलियां सजाई गई, वहीं विभिन्न संस्थाओं व संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक जैसलमेर में शनिवार को संवत् 2081 के प्रारंभ पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बीरमाराम ने बताया कि प्रभात फेरी को भगवा पताका व जयघोष के साथ आदर्श विद्या मंदिर गांधी कॉलोनी से रवाना करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान चौराहा पर विसर्जन किया गया।
Published on:
09 Apr 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
