scriptऔद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी जानकारियां | Information given in industrial promotion camp | Patrika News

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी जानकारियां

locationजैसलमेरPublished: Jul 31, 2021 07:08:43 am

Submitted by:

Deepak Vyas

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी जानकारियां

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी जानकारियां

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी जानकारियां

पोकरण. कस्बे के नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला उद्योग केंद्र जैसलमेर के महाप्रबंधक हरीशकुमार व्यास, कृषि उपज मंडी के सचिव राकेश सिंगारिया, एसबीआई जैसलमेर के शाखा प्रबंधक विवेक शर्मा, कस्बे की एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजूराम माली, उद्योग विभाग से सौरभ पारीक, मुकेश मेघवाल उपस्थित रहे। सौरभ पारीक ने उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्हें आवेदन पत्र भरने की विधि, आवश्यक दस्तावेजों, योग्यता, प्रोजेक्ट आदि से अवगत करवाया। बैंक के अधिकारियों ने नए उद्यमियों को उद्योग लगाने के संबंध में बैंकों की ऋण योजनाओं से जानकारी दी। कृषि उपज मंडी के राकेश सिंगारिया ने कृषि से संबंधित सरकारी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना, ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना, कृषि अवरसंरचना कोष योजना आदि के बारे में बताया। एसबीआई शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री हेल्थ केयर बिजनेस लोन से अवगत कराया। महाप्रबंधक हरीश व्यास ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में उद्यमियों को विस्तार से जानकारी देते हुए नए उद्योग लगाने के लिए जिला उद्योग विभाग से संपर्क कर अपने उद्यम का विस्तार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए उद्यम के संबंध में किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे उद्योग विभाग से सम्पर्क कर परामर्श ले सकते है। उन्होंने बुनकरों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय सुविधाओं की जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो