
जैसलमेर जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की। बैठक में समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों और अपराध शाखा के अधिकारियों ने भाग लिया।गोष्ठी में जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों से उनके क्षेत्र में लम्बित मामलों, वांछित अपराधियों, अवैध गतिविधियों और सामाजिक अपराधों के आंकड़े लेकर स्थिति का विश्लेषण किया।पैडेंसी को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और निष्पक्ष अनुसंधान करते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि पीडि़त पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सके। अवैध गतिविधियों और संगठित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। स्थाई वारंटियों, भगोड़ों और हार्डकोर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही लोकल स्पेशल एक्ट, एमवी एक्ट, अवैध खनन, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी को प्राथमिकता दी जाए।आइ-आरएडी एप्लीकेशन पर सभी प्रविष्टियां पूर्ण करने और पुलिस मुख्यालय से प्राप्त परिपत्रों की पूरी पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सामाजिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी पर विशेष बल दिया गया। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और रात्रि गश्त को मजबूत करने को कहा गया ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। थाने स्तर पर आने वाले परिवादियों से संवेदनशील व्यवहार रखने की बात दोहराते हुए कहा गया कि आमजन को त्वरित न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, पोकरण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, जैसलमेर वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा, पोकरण वृताधिकारी भवानीसिंह, नाचना वृताधिकारी गजेन्द्रसिंह चम्पावत, एससी-एसटी सैल के उपअधीक्षक अमरसिंह मीणा सहित सभी थानाधिकारी और अपराध शाखा से सहायक उप निरीक्षक उगमसिंह उपस्थित रहे।
Published on:
04 Jun 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
