18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरक जयंती के लिए सघन प्रचार अभियान जारी

हीरक जयंती के लिए सघन प्रचार अभियान जारी

2 min read
Google source verification
हीरक जयंती के लिए सघन प्रचार अभियान जारी

हीरक जयंती के लिए सघन प्रचार अभियान जारी

जैसलमेर. भारतीय ग्राम्य अलोकायन आश्रम के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती आगामी 22 दिसम्बर 2021 बुधवार को भवानी निकेतन प्रांगण जयपुर में आयोजित होने जा रही है। इसके लिए जैसलमेर संभाग में अलग-अलग टीमें बनाकर काम किया जा रहा है। दक्षिण बसिया क्षेत्र के प्रांत झिनझिनयाली के प्रांत प्रमुख भोजराजसिंह तेजमालता ने बताया कि उनके क्षेत्र से कुल 18 बसों का लक्ष्य लिए गया है, जिसके लिए प्रत्येक गांव में टीमें काम कर रही है। संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली, सांवलसिंह मोढ़ा, बाबूसिंह बैरसियाला, गिरधरसिंह, भोजराजसिंह, महिपालसिंह, हिन्दूसिंह, बलवंतसिंह, गंगासिंह आदि ने विभिन्न गांवों में सम्पर्क किया। शंभूसिंह, छोटूसिंह झिनझिनयाली, नींबसिंह, किशोरसिंह, मेघसिंह ने मिलकर झिनझिनयाली में 2 बसों के लिए कुल 100 टिकट काटी। तेजमालता में कुल तीन बसों के लिए 3 टोली बनाई गई, जिसमें प्रांत प्रमुख भोजराजसिंह तेजमालता, स्वरूपसिंह, महिपालसिंह तेजमालता, देवीसिंह, वैणसिंह, राघवेंद्रसिंह, सवाईसिंह की टीम ने कुल 125 टिकट काटी। जोगीदास गांव में एक बस के लिए गिरधरसिंह और मुल्तान सिंह ने करीब 35 टिकट काटी। रणधा गांव में एक बस के लिए रावतसिंह रणधा, दलपतसिंह झिनझिनयाली, महिपालसिंह मोढ़ा और महेंद्र रणधा ने 30 टिकट काटी। इसी तरह कुंडा में एक बस के लिए गोरधनसिंह, गोपालसिंह कुण्डा, उम्मेदसिंह झिनझिनयाली व सरपंच शेरसिंह निम्बली ने कुल 50 टिकट काटी। इसी तरह एक टीम गजसिंह गांव में गंगासिंह तेजमालता, चंदनसिंह, शंभूसिंह, नारायणसिंह, सज्जनसिंह, लालसिंह ने कुल 35 टिकट काटी। बईया में शैतानसिंह झिनझिनयाली, रुघसिंह, खेतसिंह, तेजसिंह, कालूसिंह, शेरसिंह की टीम ने संपर्क किया है। सिहड़ार में नेपालसिंह सिहड़ार की टीम ने 21 टिकट काटी। मोढ़ा में सांवलसिंह मोढ़ा, हिन्दूराजसिंह, भूरसिंह, छगनसिंह की टीम काम कर रही है। भाडली में लूणसिंह, कमलसिंह, जेठूसिंह, हरीसिंह की टीम काम कर रही है तथा कोहरा में सवाईसिंह, टीकमसिंह, हुक्मसिंह बिरमाणी की टीम काम कर रही है। इस तरह हीरक जयंती के लिए डोर-टू-अभियान चलाकर पीले चावल वितरण किए जा रहे है तथा प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है।