30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोचक किस्सा- फकीर को मनाने जैसलमेर आए थे गहलोत

रोचक किस्सा- फकीर को मनाने जैसलमेर आए थे गहलोत

less than 1 minute read
Google source verification
रोचक किस्सा- फकीर को मनाने जैसलमेर आए थे गहलोत

रोचक किस्सा- फकीर को मनाने जैसलमेर आए थे गहलोत

यह किस्सा १९९८ के विधानसभा चुनाव का है। तब कांग्रेस ने गोवद्र्धन कल्ला को दूसरी बार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले १९९० में भी कल्ला कांग्रेस के प्रत्याशी थे। पार्टी की कांग्रेस की टिकट मिलने के बावजूद सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु गाजी फकीर और उनके भाई फतेह मोहम्मद की तरफ से कल्ला को स्वीकार नहीं किया जा रहा था। नामांकन का दिन नजदीक आ रहा था। इस परेशानी के बारे में कल्ला ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक गहलोत को अवगत करवाया। उस समय जयपुर-जैसलमेर के बीच विमान सेवा एयरफोर्स स्टेशन में बनी हवाई पट्टी पर संचालित होती थी। गहलोत विमान से जैसलमेर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट के लाउंज में गाजी फकीर और फतेह मोहम्मद के साथ मंत्रणा कर उन्हें गोवर्धन कल्ला का समर्थन करने के लिए राजी किया। करीब ३५ मिनट तक गहलोत यहां रहे। उसके बाद लौटते विमान से जयपुर प्रस्थान कर गए। बाद में चुनाव के दौरान ही गोवर्धन कल्ला ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और फतेह मोहम्मद को अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद हुए पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में फतेह मोहम्मद कांग्रेस की तरफ से जिला प्रमुख और गाजी फकीर के पुत्र शाले मोहम्मद जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान निर्वाचित हुए।