सरहद से सटे रेगिस्तानी जिले में शनिवार सुबह एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब सूरज की पहली किरणों के साथ हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। जैसलमेर जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उल्लास, भक्ति और अनुशासन के साथ मनाया गया। शहर से लेकर दूर-दराज के गांवों तक, सरकारी भवनों से लेकर मंदिरों और स्कूलों तक योग की चेतना स्पष्ट दिखाई दी।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक तांबलराम जुईया ने बताया कि जैसलमेर शहर सहित खुहड़ी सैंड ड्यून्स, विभिन्न पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Published on:
21 Jun 2025 08:49 pm