
भूरा बाबा मंदिर में जागरण हुआ आयोजित
लाठी. पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में स्थित भूरा बाबा मंदिर में मंगलवार रात जागरण का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में गैर आबाद केरू गांव में ऐतिहासिक भूरा बाबा का मंदिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष मेले व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। मंगलवार रात यहां आयोजित जागरण में क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायकों ने प्रस्तुतियां दी। इस दौरान लाठी, भादरिया, छायण, अजासर, ताड़ाना, घंटियाली, सत्याया सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। जिससे यहां मेले जैसा माहौल हो गया। पुजारी माणक भारती की उपस्थिति में यहां पूजा-अर्चना की गई। बुधवार को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
यह है मान्यता
पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज स्थापित होने से पूर्व यहां कई गांव आबाद थे। जिनमें एक केरू गांव भी था। वर्षों पूर्व केरू गांव में आबादी की ओर से कुंए की खुदाई शुरू की गई। खुदाई में यहां खड़ाऊ, कमंडल व झोली आदि सामान मिला। साथ ही यहां एक बहुत बड़ी गुफा भी मिली थी। मान्यता के अनुसार यहां संत भूरा बाबा की ओर से यहां 600 वर्ष पूर्व तपस्या की गई थी। ग्रामीणों की ओर से यहां मंदिर, आश्रम का निर्माण करवाया गया। इसके बाद से श्रद्धालुओं की ओर से प्रतिवर्ष ***** माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर यहां जागरण तथा द्वितीया को मेले व प्रसादी का आयोजन किया जाता है। मंगलवार रात जागरण व बुधवार को सुबह मेले व प्रसादी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
Published on:
10 Sept 2021 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
