18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक, एक रात में इतनी भेड़ों को बनाया शिकार

जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव के पास देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने पशुबाड़े में हमला कर 40 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
wild_animal_attack_2.jpg

जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव के पास देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने पशुबाड़े में हमला कर 40 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और जंगली जानवर की तलाश शुरू की।

पशुओं के बाड़े पर हमला

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जैसलमेर के डेलासर गांव निवासी पशुपालक मालमसिंह पुत्र बेरीसालसिंह अपने परिवार के साथ केरालिया गांव की सरहद पर स्थित अपने खेत में निवास करते है। उनके खेत में रहवासी घर के पास एक पशुओं का बाड़ा बना हुआ है। इसमें भेड़ बकरियों को बांधा हुआ हैं। किसी अज्ञात जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में 29 भेड़ों, एक बकरी व 10 मेमनों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। सुबह पीड़ित पशुपालक मालमसिंह ने वन विभाग व प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिस पर पोकरण उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार व तहसीलदार पारसमल ने पीड़ित पशुपालक से दूरभाष पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया।

वन विभाग की टीम पहुंची

सूचना पर जैसलमेर के लाठी वन विभाग के कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी मुरली छंगाणी के नेतृत्व में वनरक्षक सुरेन्द्र चौधरी, पुरखाराम, सुखराम विश्नोई, भंवरलाल विश्नोई, गेम्परराम भील सहित कार्मिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेकर मौके का निरीक्षण किया। कार्मिकों ने अज्ञात जंगली जानवर के पदचिन्हों के आधार पर तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक भी कहीं अता पता नहीं लगा।

यह भी पढ़ें- Video: चिंकारा शिकार प्रकरण में एसआइटी गठित, शिकार की घटनाओं की रोकथाम पर भी करेगी मंथन

मुआवजे की मांग

पशुपालकों ने जंगली जानवर की तलाश कर पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित पशुपालक मालमसिंह भाटी के तीन वर्ष पूर्व भी जंगली जानवर ने पशुबाड़े में प्रवेश कर यहां बंधी 60 भेड़ बकरियों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। शुक्रवार की देर रात को भी 40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुपालक भाटी को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Crime News: नकबजनी की वारदात का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार