
जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव के पास देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने पशुबाड़े में हमला कर 40 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और जंगली जानवर की तलाश शुरू की।
पशुओं के बाड़े पर हमला
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जैसलमेर के डेलासर गांव निवासी पशुपालक मालमसिंह पुत्र बेरीसालसिंह अपने परिवार के साथ केरालिया गांव की सरहद पर स्थित अपने खेत में निवास करते है। उनके खेत में रहवासी घर के पास एक पशुओं का बाड़ा बना हुआ है। इसमें भेड़ बकरियों को बांधा हुआ हैं। किसी अज्ञात जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में 29 भेड़ों, एक बकरी व 10 मेमनों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। सुबह पीड़ित पशुपालक मालमसिंह ने वन विभाग व प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिस पर पोकरण उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार व तहसीलदार पारसमल ने पीड़ित पशुपालक से दूरभाष पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया।
वन विभाग की टीम पहुंची
सूचना पर जैसलमेर के लाठी वन विभाग के कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी मुरली छंगाणी के नेतृत्व में वनरक्षक सुरेन्द्र चौधरी, पुरखाराम, सुखराम विश्नोई, भंवरलाल विश्नोई, गेम्परराम भील सहित कार्मिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेकर मौके का निरीक्षण किया। कार्मिकों ने अज्ञात जंगली जानवर के पदचिन्हों के आधार पर तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक भी कहीं अता पता नहीं लगा।
मुआवजे की मांग
पशुपालकों ने जंगली जानवर की तलाश कर पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित पशुपालक मालमसिंह भाटी के तीन वर्ष पूर्व भी जंगली जानवर ने पशुबाड़े में प्रवेश कर यहां बंधी 60 भेड़ बकरियों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। शुक्रवार की देर रात को भी 40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुपालक भाटी को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
Updated on:
18 Feb 2024 04:07 pm
Published on:
18 Feb 2024 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
