
डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रविवार, 1 जून को प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कर रहा है। जिला समन्वयक डॉ. एसएस मीणा ने बताया कि जैसलमेर जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। प्रवेश की समय-सीमा तय की गई है। डॉ. मीणा के अनुसार, पहली पारी में सुबह 7:30 से 8:30 तक और दूसरी पारी में दोपहर 1 से 2 तक परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिले में पहली पारी में 3297 और दूसरी पारी में 3265 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
जिला नोडल अधिकारी महेश बिस्सा ने बताया कि परीक्षार्थियों को मूल प्रवेश पत्र, नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी। अभ्यर्थियों को पहचान सत्यापन व गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी।
डॉ. मीणा ने जानकारी दी कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन के उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। ये दल सभी परीक्षा केंद्रों पर गहन निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, ज्योमेट्री बॉक्स, व्हाइटनर, संचार उपकरण, नोट्स, पाठ्य सामग्री या कोई भी अनुचित साधन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। महेश बिस्सा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल या अन्य गैजेट सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए परीक्षार्थी इन वस्तुओं को केंद्र पर लेकर न आएं।
Published on:
30 May 2025 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
