18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर: आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से, 14,028 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जैसलमेर जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है, जिसमें 14,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है, जिसमें 14,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी और पहला पेपर अंग्रेजी का आयोजित किया जाएगा। परीक्षा संचालन को लेकर डाइट की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ब्लॉकवार परीक्षा केंद्रों की स्थिति

परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जिले के सात ब्लॉक्स में संग्रह केंद्र बनाए गए हैं, जिनके अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आठवीं बोर्ड परीक्षा प्रभारी अरुण भाटिया ने बताया कि भणियाणा ब्लॉक में परीक्षा का संचालन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भणियाणा के अधीन होगा, जिसमें 19 परीक्षा केंद्रों पर 121 विद्यालयों के 2,415 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह फतेहगढ़ ब्लॉक के लिए पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ को संग्रह केंद्र बनाया गया है, जहां 23 परीक्षा केंद्रों पर 112 विद्यालयों के 1,884 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
जैसलमेर ब्लॉक में परीक्षा केंद्र पीएमश्री अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के अधीन संचालित होंगे, जिसमें 25 परीक्षा केंद्रों पर 142 विद्यालयों के 2,573 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, मोहनगढ़ ब्लॉक में परीक्षा का संचालन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से होगा, जहां 13 परीक्षा केंद्रों पर 64 विद्यालयों के 1,090 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पोकरण ब्लॉक में स्वतंत्रता सैनानी गोविंदसिंह पडि़हार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को संग्रह केंद्र बनाया गया है, जहां 27 परीक्षा केंद्रों में 142 विद्यालयों के 3,034 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा सम ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनू को संग्रह केंद्र बनाया गया है, जिसमें 26 परीक्षा केंद्रों पर 125 विद्यालयों के 1,901 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह नाचना ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक संग्रह केन्द्र के अंतर्गत 10 परीक्षा केन्द्रों में 66 विद्यालयों के 1131 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल में

आठवीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही जिले में 10वीं माध्यमिक परीक्षा में 8,549 परीक्षार्थी और 12वीं परीक्षा में 5,924 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह, दोनों कक्षाओं में कुल 14,473 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 7 अप्रैल तक चलेगी।

निगरानी और सुविधाएं

परीक्षा केंद्रों पर उडऩदस्ते सक्रिय रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।