
सरकारी महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों के भविष्य को लेकर बने असमंजस के बीच आखिरकार शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। राजस्थान पत्रिका के 22 अप्रेल के अंक में च्प्रदेश के 3737 स्कूल, 17,500 पद खाली और 7 लाख बच्चों का भविष्य असमंजस मेंज् शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। समाचार में अवगत कराया गया था कि पिछले सत्र में इन स्कूलों में करीब 7 लाख बच्चों का नामांकन हुआ था। इस बार अप्रेल माह में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने की स्थिति से अवगत कराया गया था। शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन शुरू होने की कोई सूचना नहीं होने और स्कूलों में भी कोई समय सारिणी नहीं पहुंचने और अभिभावकों में असमंजस की स्थितिके संबंध में जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया था। समाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदारों ने प्रवेश प्रक्रिया और शिक्षण कार्य की समय सारिणी जारी कर दी है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर एवं समग्र शिक्षा अभियान के पदेन अतिरिक्त निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब 6 मई को प्रवेश से संबंधित विज्ञप्ति जारी होगी और 7 मई से 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। इसी तरह 16 जून को प्राप्त आवेदनों और रिक्तियों की सूची स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया 17 जून को होगी और 18 जून को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। इसी तरह 19 जून से प्रवेश शुरू होंगे, जबकि 1 जुलाई से नए सत्र का शिक्षण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2024 को आयोजित हुई शिक्षक चयन परीक्षा के बाद भी अब तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है। विभागीय स्तर पर अब तक कोई सूची या स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं जारी हुए हैं। जिससे सत्र की शुरुआत से पहले फिर से शिक्षकों की कमी एक बड़ी चुनौती बन सकती है।
सरकार को चाहिए कि अब शिक्षकों की नियुक्तियों पर भी शीघ्र निर्णय लेकर स्कूलों में स्थायित्व दे, ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके।
Published on:
05 May 2025 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
