18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में 22 व 2 को होगी जैसलमेर बास्केटबॉल व हैंडबॉल अकादमी की चयन स्पर्धा

-अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी ने खिलाडिय़ों से साझा किए अनुभव

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर में 22 व 2 को होगी जैसलमेर बास्केटबॉल व हैंडबॉल अकादमी की चयन स्पर्धा

जोधपुर में 22 व 2 को होगी जैसलमेर बास्केटबॉल व हैंडबॉल अकादमी की चयन स्पर्धा


जैसलमेर. राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राÓय क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल जूनियर बालक वर्ग अकादमी की चयन स्पर्धा राजकीय उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में 22 व 2& सितंबर को आयोजित की जा रही है। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल व हैंडबॉल खेल में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को खेल अकादमी में भाग लेने के लिए प्रेरित कर तैयारी करवाई जा रही हैं। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी ने जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, इंदिरा इंडोर स्टेडियम में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को अपने राÓय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नवीन खिलाडिय़ों को बताया कि मैंने वर्ष 2014 में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के माध्यम से अपने कैरियर की शुरुआत की, जो 2020 तक नियमित प्रशिक्षण अकादमी के बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई की ओर से प्राप्त कर 8 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त किए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित हुआ एवं 5 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार बांग्लादेश एवं नेपाल में साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और चाइना, थाईलैंड व मलेशिया में एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह भाटी ने खिलाडिय़ों को गुर देते हुए अभ्यास करवाया। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि अकादमी की चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले बालकदृ बालिका खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2021 को बालक वर्ग में न्यूनतम 1& वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष व बालिका वर्ग में न्यूनतम 1& वर्ष तथा अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए।