5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर बस अग्निकांड : 50-70 फीसदी तक जले 16 लोग…बड़ी संख्या में मौत, देखें हादसे की भयावह तस्वीरें

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर-जोधपुर थईयात रोड पर बस में आग लगने की घटना में 20 लोगों की मौत हुई है। 16 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।

4 min read
Google source verification
jaisalmer Bus Fire
Play video

जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना होती एंबुलेंस (फोटो-पत्रिका)

जैसलमेर। थईयात रोड पर वार म्यूजियम के पास जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में लगी आग की घटना में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 गंभीर मरीजों को जैसलमेर से जोधपुर के लिए रेफर किया गया है। इन मरीजों में से ज्यादातर लोग 50-70 फीसदी तक जल गए हैं। बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी, 20 किलोमीटर चलने के बाद वार म्यूजियम के पास अचानक आग लग गई।

इन लोगों को जोधपुर किया गया रेफर

  • -महिपालसिंह पुत्र नगसिंह निवासी एकां, रामदेवरा
  • - ओमाराम पुत्र गुनाराम निवासी लाठी
  • - युनूस पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बम्बारों की ढाणी
  • - मनोज भाटिया पुत्र राजेश्वर भाटिया निवासी जैसलमेर
  • - इकबाल पुत्र अली खां निवासी गंगाना, जोधपुर
  • - फिरोज पुत्र इदु खां निवासी गंगाना, जोधपुर
  • - भागा बाई पुत्री हाजी खां निवासी बम्बारों की ढाणी
  • - पीर मोहम्मद पुत्र सोराब खां निवासी बम्बारों की ढाणी
  • - जेराज पुत्र अजमल निवासी भवानीपुरा, पोकरण
  • - हुसैन पुत्र इब्राहिम निवासी जावंध
  • - अमीमत पत्नी पीर मोहम्मद निवासी बम्बारों की ढाणी
  • - विश्वास पुत्र आशीष निवासी जोधपुर
  • - आशीष पुत्र अभय कुमार निवासी जोधपुर
  • - रफीक पुत्र समरू खां निवासी गोमट
  • - लक्ष्मण पुत्र गंगाराम निवासी सेतरावा
  • - अब्दुल्ला पुत्र सुमार खां निवासी गोमट

एसी में शार्ट-सर्किट की आशंका

जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल से 7-8 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। जवाहिर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जिन घायलों को रेफर किया गया है, उनमें से ज्यादातर 50-70 फीसदी तक जल गए हैं। बस में आग लगने की प्राथमिक वजह एसी में शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।

हादसे क बाद पोखरण के विधायक महंत प्रताप पुरी ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि 'जैसलमेर वार म्यूजियम के पास निजी बस में आग लगने के कारण बड़ी जनहानि हुई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने के समाचार मिले हैं। आज के मेरे सभी कार्यक्रम निरस्त किए जाते हैं। मैं कुछ ही समय में घटना स्थल पहुंच रहा हूं। उसके बाद जवाहर अस्पताल जैसलमेर भी पहुंचकर घायल यात्रियों व उनके परिवारजनों से मिलूंगा। दुःख की इस घड़ी में प्रभु श्री राम सबको संबल प्रदान करें।'

बस के पिछले हिस्से में पहले लगी आग

जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 3 बजे यह बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में करीब 20 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर बस के पिछले हिस्से में धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसने देखते ही भीषण आग का रूप ले लिया।

कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला जैसी नजर आने लगी। बस में सवार कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर जान बचाई। आग की लपटों में घिरी बस को देख कर सैन्य स्टेशन से सेना के जवान और मेडिकल टीम के सदस्य वहां पहुंचे। बस में कुल 57 लोग सवार थे।

जैसलमेर से पोखरण के बीच की थी अधिक सवारियां

हादसे में छोटे बच्चों व महिलाओं सहित करीब 20 जनों के जिंदा जल जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि बस में 57 जने सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी।

आर्मी अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार

हादसे के करीब आर्मी एरिया होने की वजह से तुरंत आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए और घायलों को पहले आर्मी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जैसलमेर भेजा गया। कुल 16 मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं जैसलमेर की जवाहिर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर जिले के लगभग सभी आलाधिकारी पहुंचे।