16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: जैसलमेर में दिन भर बंद रहे प्रतिष्ठान

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहा सीमांत जिला

Google source verification

श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के विरोध में बुधवार को सीमांत जैसलमेर जिले में ‘बंद’ को ‘जन’ का समर्थन मिला। जैसलमेर मुख्यालय और पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह करणी सेना समर्थक सडक़ों पर उतरे और टायर जला कर रोष जताया। व्यापारियों, दुकानदारों के साथ ही ठेले वालों ने भी बंद को अपना समर्थन देते हुए दिनभर छुट्टी रखी। लोग चाय-पान और नाश्ते तक को तरस गए। बुधवार सुबह से ही जैसलमेर में दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले और युवाओं का हनुमान चौराहा पर एकत्रीकरण शुरू हो गया। नेहरू पार्क के सामने खुले परिसर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए। उनमें गोगामेड़ी की कायरतापूर्ण ढंग से की गई हत्या को लेकर खासा रोष देखा गया।