श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के विरोध में बुधवार को सीमांत जैसलमेर जिले में ‘बंद’ को ‘जन’ का समर्थन मिला। जैसलमेर मुख्यालय और पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह करणी सेना समर्थक सडक़ों पर उतरे और टायर जला कर रोष जताया। व्यापारियों, दुकानदारों के साथ ही ठेले वालों ने भी बंद को अपना समर्थन देते हुए दिनभर छुट्टी रखी। लोग चाय-पान और नाश्ते तक को तरस गए। बुधवार सुबह से ही जैसलमेर में दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले और युवाओं का हनुमान चौराहा पर एकत्रीकरण शुरू हो गया।