जैसलमेर के पोकरण इलाके में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। दो गुटों के आपसी झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। लाठी थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। ये घटना लाठी थाना इलाके के धोलियां गांव के पास की है।