27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर : जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला, 90 निवेशकों ने की भागीदारी

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मंगलवार को जैसलमेर की एक होटल में जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मंगलवार को जैसलमेर की एक होटल में जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जिले के 90 से अधिक निवेशकों, उद्योगपतियों, सीए, बैंकर्स और कारीगरों ने भाग लेकर राज्य सरकार की नवीन औद्योगिक योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, एमएसएमई नीति 2024, ओडीओपी नीति, निर्यात प्रोत्साहन नीति और एकीकृत क्लस्टर विकास योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक संतोष कुमारी ने कहा कि ये योजनाएं जैसलमेर के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने पीले पत्थर से जुड़ी इकाइयों से ओडीओपी के अंतर्गत पंजीकरण कराने की अपील भी की।कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती, पत्थर मिनरल व्यापर एसोसिएशन, हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन और रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भाग लेकर उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पर्यटन, कर, बैंकिंग, कृषि, नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग, रोजगार और रीको से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान विभिन्न योजनाओं व पोर्टल्स पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी संपन्न हुई।