
जैसलमेर को 18 हजार टीके मिले, आज लगेंगे
जैसलमेर. कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार माने जाने वाले टीकों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जैसलमेर को मिली है। तीन दिन के अंतराल के बाद जैसलमेर को 18 हजार टीके मुहैया करवाए गए हैं। जिन्हें सोमवार को 18 साल से अधिक आयु के लोगों को पहली और दूसरी डोज के तौर पर लगाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा पूर्व में मिले 16 हजार टीकों को एक दिन में लगा चुका है। ऐसे में संभव है कि यह सारी डोज सोमवार को लगा दी जाए। उसके बाद फिर कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। राज्य को केंद्र से जिस तरह रुक-रुक कर टीकों की आपूर्ति हो रही है, उसी अनुपात में जैसलमेर को भी कुछ दिनों के अंतराल में वैक्सीन दी जा रही है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सोमवार को निर्धारित स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। डॉ. साहू ने बताया कि जिलेवासी कोरोना से बचाव के लिए अपने निकट आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचकर वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं। डॉ. साहू ने बताया कि जिले में सोमवार को जिला अस्पताल जवाहर चिकित्सालय के पास होम्योपैथिक चिकित्सालयए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भ_ा, गांधी कॉलोनी डिस्पेंसरी तथा जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
Published on:
19 Jul 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
