scriptजूनियर स्टेट में जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी ने जीता रजत पदक | Patrika News
जैसलमेर

जूनियर स्टेट में जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी ने जीता रजत पदक

राजस्थान हैंडबॉल संघ की ओर से 41 वीं राजस्थान स्टेट जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चित्तौडगढ़़ में किया गया।

जैसलमेरDec 03, 2024 / 08:08 pm

Deepak Vyas

jsm news
राजस्थान हैंडबॉल संघ की ओर से 41 वीं राजस्थान स्टेट जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चित्तौडगढ़़ में किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी ने टोंक को 10-04, आरपी भादू हैंडबॉल अकादमी सूरतगढ़ को 15-03, जयपुर हैंडबॉल अकादमी को 16-06, भरतपुर को 18-05 से हराकर लीग मुकाबले में टॉप किया और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीकर को 15-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान चित्तौडगढ़़ के साथ हुआ, जिसमें 22-13 से चित्तौडगढ़़ को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जैसलमेर अकादमी व जयपुर के बीच फाइनल मैच रोमांचक रहाख् जिसमें जयपुर 26-24 से विजेता रही। टीम के साथ अल्पकालिक प्रशिक्षक संदीपसिंह एवं टीम मैनेजर कोजाराम चौहान साथ रहे। कोजाराम चौहान ने बताया कि जयपुर टीम में जैसलमेर अकादमी के पूर्व 4 खिलाड़ी खेल रहे थे। जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी टीम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्रपाल सिंहए, आशीष सहारण, रमन सुथार, गौरव वर्मा, प्रदीप कुमार एवं जसमन सिंह ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अकादमी टीम को रजत पदक दिलाने में महती भूमिका निभाई।

Hindi News / Jaisalmer / जूनियर स्टेट में जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी ने जीता रजत पदक

ट्रेंडिंग वीडियो