
जैसलमेर। प्रदेशभर में आज धुलंडी धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में जयपुर, उदयपुर, अजमेर सहित कई शहरों में विदेशी सैलानियों पर होली का रंग चढ़ा हुआ है। वहीं, स्वर्णनगरी जैसलमेर में भी देसी-विदेशी सैलानियों पर होली पर्व का उल्लास खूब चढ़ा हुआ है। इसके अलावा बॉर्डर पर खुशियों की महफिल सजी हुई है। बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने भी होली मनाई।
जैसलमेर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देसी-विदेशी सैलानियों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और होली के रंग में सराबोर नजर आए। पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने भी इस बार सैलानियों के लिए खास इंतजाम किए, जिससे होली का माहौल और भी खुशनुमा हो गया है।
सोनार दुर्ग समेत शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानी रंगों में डूबे नजर आए और स्थानीय लोगों की खुशियों में भी शामिल हुए। देश-विदेश से आए पर्यटकों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और होली के गीतों पर जमकर नाचे। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य ने भी माहौल को और रंगीन बना दिया। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इस बार होली पर सैलानियों की अच्छी खासी आवक रही, जिससे बाजारों में भी रौनक बनी रही।
पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने होली का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया। देश की रक्षा में तैनात ये जवान भले ही अपने परिवारों से दूर थे, लेकिन साथी जवानों के साथ मिलकर उन्होंने रंग-गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा की। सीमा पर महकी इस गुलाल भरी होली ने जवानों को परिवार से दूर होने की टीस भी भुला दी और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
14 Mar 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
