scriptतप रहा जैसाण, तीन दिन में बढ़ा पारा, 43.4 डिग्री तक पहुंचा | Patrika News
जैसलमेर

तप रहा जैसाण, तीन दिन में बढ़ा पारा, 43.4 डिग्री तक पहुंचा

 मरुधरा में गर्मी का फिर से सितम शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे जन -जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जैसलमेरMay 14, 2025 / 08:27 pm

Deepak Vyas

 मरुधरा में गर्मी का फिर से सितम शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे जन -जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री रहा था, जो मंगलवार को बढ़कर 42.7 डिग्री तक पहुंचा और फिर बुधवार को यह आंकड़ा 43.4 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 26. 8 डिग्री दर्ज किया गया।गर्मी की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाजारों में रौनक कम हो गई है। चिकित्सकों ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलने, सिर को ढकने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।

Hindi News / Jaisalmer / तप रहा जैसाण, तीन दिन में बढ़ा पारा, 43.4 डिग्री तक पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो