23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तप रहा जैसाण, तीन दिन में बढ़ा पारा, 43.4 डिग्री तक पहुंचा

 मरुधरा में गर्मी का फिर से सितम शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे जन -जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

 मरुधरा में गर्मी का फिर से सितम शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे जन -जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री रहा था, जो मंगलवार को बढ़कर 42.7 डिग्री तक पहुंचा और फिर बुधवार को यह आंकड़ा 43.4 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 26. 8 डिग्री दर्ज किया गया।गर्मी की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाजारों में रौनक कम हो गई है। चिकित्सकों ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलने, सिर को ढकने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।