
ईद-उल-फितर का पर्व सोमवार को देश-प्रदेश के बाकी हिस्सों की भांति सीमांत जैसलमेर जिले में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम धर्मावलम्बियों के इस प्रमुख त्योहार के मौके पर बीते करीब 15-20 दिनों से लेकर पूर्व संध्या तक जैसलमेर के बाजारों में करीब 25 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई है। रविवार को स्वर्णनगरी के तमाम बाजार ईद की रौनक से गुलजार रहे। चारों तरफ ईद की तैयारियों को पूरा करने के लिए शहर व गांवों से यहां मुस्लिम समाज के महिलाएं-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। ईद मनाने का उत्साह साफ दिखाई दिया। जिले भर में ईदुल फितर के त्योहार को लेकर जहां उल्लास का माहौल बना हुआ है, वहीं अच्छा कारोबार होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए। गौरतलब है कि मुस्लिम धर्मावलम्बियों के लिए रमजान के पाक महीने के बाद खुशियों का प्रतीक पर्व ईदुल फितर के रूप में मनाया गया। इस दिन सभी लोग नए परिधान पहनकर संबधित क्षेत्र की ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा करते हैं।
-ईद से एक दिन पहले रविवार को शहर के अलावा गांवों से बड़ी संख्या में लोग शहर पहुंचे। ऐसे में ईद पर्व को लेकर रौनक परवान पर पहुंच गई।
-सिंधी अल्पसंख्यक समाज में पहनावे के तौर पर आज भी पहली पसंद परम्परागत कपड़े बने हुए हैं। शहर के वस्त्र और जूते-चप्पल की दुकानों, टेलरिंग का काम करने वालों के यहां खासतौर पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई।
ईद के मौके पर शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज के लोग सुबह तयशुदा समय पर सामूहिक नमाज अदा करेंगे। शहर के गीता आश्रम के पीछे डेडानसर मार्ग पर स्थित बड़ी ईदगाह में सोमवार को शहर काजी मौलाना बेग मोहम्मद कादरी की ओर से ईदुल फितर की नमाज पढ़ाई जाएगी और देश में अमन व चैन की दुआ मांगी जाएगी। ईद की नमाज सुबह 8.45 बजे अदा की जाएगी। इसी तरह बेरा रोड स्थित कदीमी ईदगाह में भी ईद की नमाज सुबह 8.45 बजे अदा की जाएगी। इस मौके के लिए ईदगाह की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई करवाई गई है। शाम के समय ईद का चांद नजर आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रशासन व पुलिस की तरफ से ईद को देखते हुए इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
30 Mar 2025 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
