13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर. जून में सामान्य से अधिक, बारिश, अब तक 119.3 एमएम

जैसलमेर में जून 2025 के दौरान 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जिले के औसत जून वर्षा आंकड़े यानी सामान्यत: 100 मिमी से कम, से अधिक है।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर में जून 2025 के दौरान 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जिले के औसत जून वर्षा आंकड़े यानी सामान्यत: 100 मिमी से कम, से अधिक है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जून में औसत से ऊपर बारिश दर्ज हुई है। आमतौर पर इस क्षेत्र में मानसून की मुख्य बारिश जुलाई-अगस्त में होती है, लेकिन इस बार जून ने ही अच्छी शुरुआत कर दी।

वर्ष 2024 में टूटा था रिकॉर्ड

2024 में जून माह में 259.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें सिर्फ 26 और 27 जून को ही 114 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। यह बीते एक दशक में जून में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश थी। 2025 में बारिश का आंकड़ा भले इससे कम रहा, लेकिन 119.3 मिमी की बारिश अब भी सामान्य से काफी अधिक मानी जा रही है।

पिछले वर्षों की तुलना: रुझान में बदलाव स्पष्ट

2019: 21 जून को 55.5 मिमी वर्षा

2024: जून में कुल 259.9 मिमी

2025: जून में 119.3 मिमी

मानसून सीजन का औसत (जून-सितंबर): 176.9 मिमी

पिछले दो वर्षों में जून महीने में ही पूरी मानसून औसत वर्षा के बराबर या उससे अधिक पानी गिरा है, जो इस क्षेत्र की जलवायु प्रवृत्तियों में बदलाव का संकेत माना जा रहा है।