
स्वच्छता सर्वे में जैसलमेर रेलवे स्टेशन 50 वें स्थान पर,सफाई व्यवस्था के आधार पर जारी की सर्वे रिपोर्ट
जैसलमेर. स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत की पहल पर स्टेशनों के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के आधार पर किए गए सर्वें की रिपोट जारी की गई। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्टेशनों पर इस वर्ष भी सफाई व्यवस्था को लेकर थर्ड पार्टी सर्वें करवाया गया, जिसमें भारतीय रेलवे के सभी जोन में उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता सर्वे 848.7 अंक प्राप्त कर अव्वल रहा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष के स्वच्छता सर्वें में भी उत्तर पष्चिम रेलवे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। स्वच्छता सर्वें में उत्तर पश्चिम रेलवे को विगत दो वर्षों से लगातार भारतीय रेलवे के सभी जोन में प्रथम स्थान रहा है। स्वच्छता सर्वे में प्रथम 100 स्टेशनों में से उत्तर पश्चिम रेलवे के 26 स्टेशन सम्मलित है, जिनमें जैसलमेर ५० वें और पड़ौसी जिला बाड़मेर 41 वें स्थान पर है। इसी तरह फुलेरा 11वें, किशनगढ़ 12वें, भगत की कोठी 14वें, मारवाड जंक्शन 15वें, गंगानगर 27वें, अलवर 31वें, पाली मारवाड़ 32वें, हनुमानगढ़ 38वें, भीलवाड़ा 40वें, बाड़मेर 41वें, जैसलमेर 50वें, बीकानेर-53वें, दौसा-55वें, सीकर-57वें, फालना 60वें, लालगढ़ 62वें, आबूरोड-73वें, भिवानी-78वें, मेडता रोड-95वें स्थान पर रहे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इण्डिया की ओर से 720 स्टेशनों को इस सर्वे में सम्मलित किया गया। इस बार स्वच्छता सर्वें के लिए दो श्रेणियां बनाई गई, जिनमें गैर उपनगरीय समूह तथा उपनगरीय समूह शामिल है।
क्वालिटी काउन्सलिंग ऑफ इण्डिया की ओर से आयोजित स्वच्छता सर्वें में सभी जोनल रेलवे को शामिल किया गया, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 33 स्टेषन शामिल किए है। स्वच्छता के मापदण्डों के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1000 में से 848.7 अंक प्राप्त सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर लगातार दूसरे वर्ष पहला स्थान प्राप्त किया। विगत वर्षों में किए गए प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर स्वच्छता सर्वें में प्रथम तथा जोधपुर स्टेशन को द्वितीय स्थान दिया गया। गत सर्वे में जोधपुर स्टेशन पहले और जयपुर स्टेषन दूसरे स्थान पर रहे थे।
Published on:
02 Oct 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
