29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर: बिजली समस्याओं की समीक्षा, 54 ट्रांसफार्मर लग चुके, 25 प्रस्तावित

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक ली। जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। ग्रामीण व शहरी इलाकों में आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।बैठक में स्वीकृत 220, 132 व 33/11 केवी जीएसएस कार्यों की प्रगति पर समीक्षा हुई। आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त पोलों व बंद कृषि कनेक्शनों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। कई नलकूप विद्युत व्यवधान के कारण बंद हैं, जिनमें तुरंत आपूर्ति बहाल करने को कहा गया।हरभा, देवड़ा, हेमा, रायमला जैसे गांवों में अब तक कनेक्शन नहीं मिले हैं। इन्हें प्राथमिकता से बिजली देने के निर्देश दिए गए। वोल्टेज समस्या से ग्रस्त बरना, सिपला, पूनमनगर जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई। शहरी क्षेत्र में 54 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत हैं, जिनमें से 32 लग चुके हैं, शेष 20 दिन में लगेंगे। 25 और ट्रांसफार्मर प्रस्तावित हैं। एफआरटी व्यवस्था की खामियों पर ध्यान दिलाते हुए शिकायतों के समयबद्ध समाधान पर जोर दिया गया।डाबला लाइन और सागाणा जीएसएस की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने व कच्ची बस्तियों में सेवा लाइन से कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए। अंत में सभी अधिकारियों को समस्याओं की नियमित प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया।