27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के इस गांव की महिला कलाकार स्विट्जरलैण्ड में बिखेर रही कला का जादू

नोख. गांव की एक महिला कलाकार इन दिनों स्विट्जरलैण्ड में अपनी कला का जलवा बिखेर रही है।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

जैसलमेर के इस गांव की महिला कलाकार स्विट्जरलैण्ड में बिखेर रही कला का जादू

नोख. गांव की एक महिला कलाकार इन दिनों स्विट्जरलैण्ड में अपनी कला का जलवा बिखेर रही है। स्थानीय निवासी पपिया कालबेलिया पुत्री सुनीलनाथ केन्द्रीय संस्कृति विभाग व भारतीय दूतावास के सहयोग स्विट्जरलैण्ड में भारत महोत्सव में भाग ले रही है तथा राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दे रही है। उनकी टीम में 15 लोग शामिल है।

कीटनाशक पीने से तीन की तबीयत बिगड़ी
मोहनगढ़. मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में कीटनाषक पीने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में तीन जनों ने कीटनाषक पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर उपचार के लिए लेकर आए। जहां पर चिकित्साकर्मियों द्वारा उपचार किया गया। सभी के स्वास्थ्य में अब सुधार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र प्रभारी अधिकारी डॉ. केआर पंवार ने बताया कि दमाराम (43) पुत्र हरदासराम निवासी नाचना ने कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे उपचार के लिए मोहनगढ़ के अस्पताल लेकर आए। इसी प्रकार नरेश (15) पुत्र गोविन्दाराम निवासी 9 बीडी जवाहर नगर ने घर पर रखा कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन शनिवार की रात्रि में ही अस्पताल लेकर आए। उधर, अमरजीत कौर (24) पत्नी बलजिन्दसिंह निवासी सादा माइनर की 171 आरडी ने घर पर रखा कीटनाशक पी लिया। परिजन देर रात्रि को उसे अस्पताल लेकर आए। तीनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार बताा जा रहा है।

ओवरलोड ट्रक जब्त, शराब पीकर कार चलाते एक गिरफ्तार
लाठी. पुलिस ने शनिवार की रात्रि में नाकाबंदी कर अवैध, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाइ की। थानाधिकारी राजूराम सीरवी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार श्निवार की रात्रि में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ओवरलोड निकल रहे ट्रक को रुकवाकर जांच की, तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिला। जिस पर ट्रक को जब्त किया गया। इसी प्रकार पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक कार को रुकवाकर जांच की, तो चालक शराब के नशे में धुत्त पाया गया। जिस पर चालक चौपासनी निवासी प्रेम परिहार पुत्र रामपाल माली को गिरफ्तार कर कार जब्त की गई।