
Jaisalmer Schools and Anganwadi closed (Patrika Photo)
Jaisalmer School Holidays: जैसलमेर जिले में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) की अनुशंसा पर 29 से 31 जुलाई तक जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इस तीन दिवसीय अवकाश के दौरान सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी भवनों की गहन जांच की जाएगी। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य भवनों की संरचनात्मक स्थिरता, छत, प्रवेश द्वार, शौचालय, चारदीवारी और अन्य भौतिक सुविधाओं की स्थिति का परीक्षण करना है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये संस्थान विद्यार्थियों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे निरीक्षण कार्य को समयबद्धता एवं गंभीरता के साथ पूर्ण करें और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करें। इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह निर्णय इसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों, शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रधानाचार्यों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से अपील की है कि वे इस भवन सुरक्षा सर्वेक्षण में पूरा सहयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की कमी समय रहते दूर की जा सके और बच्चों के लिए एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
Updated on:
29 Jul 2025 08:01 am
Published on:
29 Jul 2025 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
