10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैसलमेर के सरकारी स्कूल में शर्मनाक हरकत, 50 साल के शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील बातचीत का आरोप, टीचर निलंबित

Jaisalmer Teacher News: जैसलमेर के सरकारी स्कूल में 50 वर्षीय शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील बातचीत और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer Teacher News

Jaisalmer Teacher News

Jaisalmer Teacher News: जैसलमेर जिले के एक गांव में स्थित सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर विरोध जताया।


मामले की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और पूछताछ व सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित शिक्षक को दस्तयाब कर थाने ले जाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत पेश की, जिसमें बताया कि शिक्षक ने छठवीं कक्षा की कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है।


ग्रामीण भी पहुंचे स्कूल


जानकारी के अनुसार, तीन छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इससे पहले बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करवाया।


जांच के लिए कमेटी गठित


दूसरी तरफ इस मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की तरफ से स्कूल पहुंच कर छात्राओं के साथ अन्य शिक्षकों से पूछताछ की गई। कमेटी की ओर से दी गई जांच रिपोर्ट में शिक्षक दिलीप चौधरी प्रथम दृष्टया दोषी माना गया।


इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेश कुमार बिस्सा ने शिक्षक चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उसका मुख्यालय फतेहगढ़ किया गया है।